अक्षय कुमार की 'सरफिरा' को मिली रिलीज तारीख, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा मुकाबला
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं, क्योंकि वह हर साल लगभग 5-6 फिल्में करते हैं। अभिनेता के पास इस साल के लिए कई दिलचस्प फिल्में हैं, जिसमें से एक राधिका मदान के साथ भी है। इस फिल्म का नाम 'सरफिरा' है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 'सरफिरा' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
सुधा कोंगारा कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
'सरफिरा' साउथ अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा कर रहे हैं। फिल्म में राधिका और अक्षय के अलावा परेश रावल और सीमा बिस्वास भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'सरफिरा' का सामना कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' से होने वाला है। इस फिल्म का हिंदी संस्करण 'हिंदुस्तानी 2' से रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' भी 12 जुलाई को सिनेमाघरों का रुख करेगी।