बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'सरफिरा' की कमाई में मामूली बढ़त, जानिए 12वें दिन का कारोबार
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और 'बैड न्यूज' के दस्तक देने के बाद भी यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से 'सरफिरा' की दैनिक कमाई में उतार-चढ़ाव जारी है। फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है। अब 'सरफिरा' की 12वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है।
100 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सरफिरा' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 35 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.80 करोड़ रुपये हो गया है। 'सरफिरा' में अक्षय की जोड़ी पहली बार राधिका मदान के साथ बनी है। परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। सुधा कोंगारा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इसका बजट 100 करोड़ रुपये है।
कब छूटेगा अक्षय का फ्लॉप से पीछा?
'सरफिरा' से पहले आईं अक्षय की 7 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। यह सिलसिला 2021 में आई 'बच्चन पांडे' से शुरू हुआ। 'OMG 2' हिट थी, लेकिन इसमें उनका लीड रोल नहीं था। आने वाले दिनों में अक्षय की 3 फिल्में 'खेल खेल में', 'स्काई फोर्स' और 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इन तीनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब देखना ये होगा कि अक्षय का फ्लॉप से पीछा कब छूटेगा।