
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' जारी
क्या है खबर?
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' न केवल अक्षय कुमार, बल्कि 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
यह फिल्म साल 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।
जहां कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने 'ओह माय गॉड 2' का टीजर जारी किया था, वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' सामने आ चुका है, जिसे हंसराज रघुवंशी ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल कबीर शुक्ला, हंसराज रघुवंशी और डीजेस्ट्रिंग्स ने लिखे हैं।
अक्षय
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर गाना 'ऊंची ऊंची वादी' साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भोले शंकर। ऊंची ऊंची वादी गाना जारी।'
'ओह माय गॉड 2' में पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी और खबर हैं कि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद 'ओह माय गॉड 2' जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
भोले शंकर 🔱#OonchiOonchiWaadi out now: https://t.co/HEEuQXnlZQ#OMG2 in theatres on August 11.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 18, 2023