अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' सिनेमाघर छोड़ इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
अक्षय कुमार का समय कुछ सही नहीं चल रहा। अभिनेता की 'सम्राट पृथ्वीराज', 'राम सेतु' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पुरी तरह पिटी, वहीं अक्षय की हाल ही में रिलीज हुई 'सेल्फी' भी औंधे मुंह गिरी। अब अक्षय की आगामी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को सीधा OTT प्लेटफॉर्म वूट और जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'ओह माय गॉड 2' को अमित राय निर्देशित कर रहे हैं। साथ ही अश्विन वर्दे और अक्षय इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'ओह माय गॉड 2' साल 2012 की आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' की कहानी भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगी।