
'केसरी 2' से अक्षय कुमार की पहली झलक जल्द आएगी सामने, निर्माताओं ने किया ऐलान
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' को 21 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी यह सुपरहिट साबित हुई।
इस फिल्म ने 6 साल की सफर पूरा कर लिया है और अब 'केसरी' का सीक्वल आ रहा है।
'केसरी: चैप्टर 2' में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे। फिल्म से अक्षय की पहली झलक जल्द ही सामने आएगी।
पोस्ट
18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और लिखा, 'नया युद्धा, लेकिन जोश और आग वही। 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न। 'केसरी' के जज्बे का जश्न और साथ ही नए चैप्टर का जश्न, जो जल्द शुरू हो रहा है।'
यह फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार में जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई को दिखाएगी।
फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Celebrating 6 years of Kesari.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 21, 2025
Celebrating the spirit of Kesari.
Celebrating a new chapter that begins...soon! pic.twitter.com/daYnd1xMNb