
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' अब तेलुगू भाषा में हो रही रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को बीते 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द को बयां करती यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हिंदी भाषा में धमाल मचाने के बाद अब 'केसरी 2' तेलुगू भाषा में रिलीज होने जा रही है।
आइए जानें आप यह फिल्म तेलुगू भाषा में कब देख पाएंगे।
केसरी 2
जानिए रिलीज तारीख
मूल रूप से हिंदी भाषा में रिलीज हुई 'केसरी 2' को दर्शकों की मांग के बाद तेलुगू में डब कर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आप 23 मई, 2025 से तेलुगू भाषा में देख पाएंगे।
अक्षय ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'जो दफन किया गया वह सिर्फ सच नहीं था- यह न्याय नहीं था।'
'केसरी 2' ने भारत में अब तक 88.07 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने दी जानकारी
What was buried wasn’t just the truth — it was unserved justice!#KesariChapter2 releasing in Telugu - in cinemas 23rd May. pic.twitter.com/Me0uh2XejE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2025