
बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' की कमाई में भारी गिरावट, लाखों में सिमटा कारोबार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को बीते 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द को बयां करती इस फिल्म ने शुरुआती 2 हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 'रेड 2' की रिलीज के कारण इसकी कमाई पर असर पड़ा है।
अब 'केसरी 2' की कमाई के 18वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं। फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट चुका है।
कारोबार
18वें दिन का कारोबार जान लगेगा झटका
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 85 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 81.35 करोड़ रुपये हो गई है।
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है। इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
'केसरी 2' के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
केवल 99 में देखें फिल्म
Witness history unfold—starting at only ₹99!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 6, 2025
Book your tickets now.
🔗 - https://t.co/YSydXCA78f#KesariChapter2 in cinemas now, worldwide. pic.twitter.com/v2VUijCNGp