
बॉक्स ऑफिस: 'केसरी 2' ने पार किया 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
अजय देवगन, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 17 दिन पूरे हो गए हैं और दर्शकों के बीच यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। आइए जानें 'केसरी 2' ने 17वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'केसरी 2' की कमाई में बढ़ोतरी
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 2.35 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 80.20 करोड़ रुपये हो गई है।
देश में ही नहीं, विदेश में भी फिल्म का डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
इस फिल्म का अनुमानित बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
केसरी 2
जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे यह फिल्म
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है। इसमें अक्षय निडर वकील सी. शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
'केसरी 2' के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर मई के अंत तक हो सकता है।