
'रेड 2' के दस्तक देते ही 'केसरी 2' की कमाई में गिरावट, जानें कुल कारोबार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' को बीते 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द को बयां करती यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म के कारोबार में गिरावट लगातार जारी है और अब 'रेड 2' के दस्तक देते ही 'केसरी 2' की कमाई की रफ्तार और धीमी हो गई है।
आइए जानें फिल्म ने 14वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
14वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.75 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। आर माधवन और अनन्या पांडे पर फिल्म का हिस्सा हैं।
'केसरी 2' के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
'केसरी 2' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्ते
Feel every beat of history, every echo for justice, together.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 2, 2025
Unlock the offer by using the @lifeindistrict & @bookmyshow code!
Book your tickets now.
🔗 - https://t.co/YSydXCAEXN#KesariChapter2 in cinemas now, worldwide. pic.twitter.com/0Qyzmsgrfg