
अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज तारीख का ऐलान, इन भाषाओं में देखें
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार मौजूदा वक्त में फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। आर माधवन और अनन्या पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इसके अलावा अक्षय जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहें है। कुछ समय से वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
आखिरकार अब फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
तारीख
योगी आदित्यनाथ से मिली 'कन्नप्पा' की टीम
'कन्नप्पा' को 27 जून, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।
'कन्नप्पा' में विष्णु मंचू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल और प्रभु देवा भी फिल्म का हिस्सा हैं।
आज (9 अप्रैल) फिल्म की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
VISHNU MANCHU'S PAN-INDIA FILM 'KANNAPPA' LOCKS NEW RELEASE DATE: 27 JUNE 2025... Mark your calendars… #Kannappa – the historical action saga – is now set to release on 27 June 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2025
The makers officially announced the new release date during a special meeting with… pic.twitter.com/V9nZ0d9apl