Page Loader
फिल्म 'सरफिरा' से अक्षय कुमार की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
फिल्म 'सरफिरा' से अक्षय कुमार की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टा/@akshaykumar)

फिल्म 'सरफिरा' से अक्षय कुमार की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Jun 14, 2024
01:17 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब अक्षय फिल्म 'सरफिरा' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी राधिका मदान के साथ बनी है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। अब 'सरफिरा' से अक्षय की पहली झलक सामने आ गई है। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

सरफिरा

18 जून को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

'सरफिरा' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' से होने वाला है। अक्षय ने 'सरफिरा' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'एक ऐसे व्यक्ति की कहानी, जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की और मेरे लिए यह एक कहानी है, एक किरदार है, एक फिल्म है, एक जीवन भर का मौका है।' 'सरफिरा' का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर