अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का नया प्रोमो वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।
अब इस बीच बुधवार (9 अगस्त) को अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उचित और अनुचित का फर्क, जानिए 11 अगस्त को।'
टक्कर
'गदर 2' से होगी 'ओह माय गॉड 2' की टक्कर
'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं, जबकि अश्विन वर्दे इसके निर्माता हैं।
इसमें अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और टिकट खिड़की पर 'ओह माय गॉड 2' का सामना सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से होगा।
खबर है कि 'ओह माय गॉड 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
उचित और अनुचित का फ़र्क, जानिए ११ अगस्त को 🔱 #2DaysToOMG2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 9, 2023
Book tickets now: https://t.co/xvThMWZRZi
Watch #OMG2 in theatres from August 11. pic.twitter.com/vKE7VMXrZr