
'सेल्फी' के बाद कतार में अक्षय कुमार की ये फिल्में, जानें कब हो सकती हैं रिलीज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे।
पिछले साल अक्षय की पांच फिल्में रिलीज हुई थीं। इस साल भी अक्षय की कई फिल्में कतार में हैं।
हालांकि, इस बार अक्षय की आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट की अब तक चर्चा नहीं है।
अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 'सेल्फी' के बाद अक्षय की कौन सी फिल्में आएंगी।
खबर
'सेल्फी' के बाद अप्रैल तक करना होगा इंतजार?
पिछले साल की ही तरह इस साल भी अक्षय की कई फिल्में आने वाली हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 'सेल्फी' के बाद अक्षय की तीन फिल्में, 'कैप्सूल गिल', 'ओह माय गॉड 2' और 'उड़ान' रिलीज होगी। ये सभी फिल्में थिएटर में रिलीज की जाएंगी।
इन फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
इन फिल्मों की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है। इस रिपोर्ट के अनुसार इनमें से दो फिल्में अप्रैल-जुलाई के बीच में आएंगी।
सेल्फी
'सेल्फी' में आमने-सामने टकराएंगे अक्षय और इमरान
फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सुपरस्टार और उसके फैन के बीच टक्कर की कहानी है।
यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।
'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमार और सूरज वेंजारामूडु ने अभिनय किया था।
कैप्सूल गिल
'कैप्सूल गिल' में अक्षय के साथ होंगी परिणीति चोपड़ा
'कैप्सूल गिल' चर्चित इंजिनियर जसवंत गिल की बायोपिक है।
जसवंत सिंह गिल ने 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के 64 मजदूरों की जान बचाई थी। दो साल बाद जसवंत को भारत सरकार की ओर से 1991 में सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से नवाजा गया था।
इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। पिछली बार यह जोड़ी 2019 की फिल्म 'केसरी' में नजर आई थी।
ओह माय गॉड 2
सेक्स एजुकेशन पर आधारित होगी 'ओह माय गॉड 2'
'ओह माय गॉड 2' 2012 की चर्चित फिल्म 'ओह माय गॉड' की सीक्वल है।
चर्चा है कि इस फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है।
खबरों के मुताबिक यह एक मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक शख्स अदालत जाता है और स्कूलों में अनिवार्य रूप से सेक्स एजुकेशन देने की मांग करता है।
'ओह माय गॉड 2' में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम दिखेंगे।
फिल्म में अरुण गोविल के होने की भी चर्चा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इन फिल्मों के अलावा अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' से भी जुड़े हैं। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। अली अब्बास जफर की इस फिल्म की हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है।
पोल