
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' इस साल 28 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' इस साल काफी चर्चा में रही है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है।
अब अक्षय की आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
अक्षय की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इसी साल 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं।
जानकारी
फिल्म में भुला दिए गए नायकों की कहानी को प्रदर्शित किया जाएगा
प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट 28 मई, 2021 निर्धारित की है।
इस फिल्म में भारत के भूला दिए गए नायकों की कहानी को फिल्माया जाएगा। रंजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 80 के दशक की कहानी को दिखाया जाएगा।
फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड और लंदन में की गई है।
ट्विटर पोस्ट
पूजा एंटरटेनमेंट ने किया ट्वीट
Countdown begins! #Bellbottom to release in cinemas near you on 28th May, 2021! https://t.co/WVYRGdDB7D
— Pooja Entertainment (@poojafilms) February 19, 2021
जानकारी
जासूसी की सच्ची कहानी पर आधारिक है फिल्म
फिल्म जासूस की सच्ची कहानी पर आधारित है। पहले अफवाह थी कि यह एक साउथ फिल्म की हिन्दी रीमेक है। अक्षय ने खुद इसका खंडन किया था। कन्नड़ फिल्म निर्देशक रवि वर्मा ने दावा किया था कि यह उनकी फिल्म का हिन्दी रुपांतरण है।
भूमिका
फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगे अक्षय
इस फिल्म का निर्माण वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने मिलकर किया है। असीम अरोरा और परवेज शेख ने फिल्म की कहानी लिखी है।
इसकी कहानी एक रहस्यमय डकैती के बारे में है, जो स्थानीय पुलिस स्टेशन में घटित होती है। जासूसी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
पिछले साल अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी।
जानकारी
डिजिटल रिलीज की चल रही थी बातचीत
बॉलीवुड हंगामा ने अपने रिपोर्ट में दावा किया था कि 'बेल बॉटम' के निर्माता जैकी भगनानी और वाशु भगनानी अपनी इस फिल्म की डिजिटल रिलीज के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से बातचीत कर रहे थे। हालांकि, यह संभव नहीं हो सका।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। इस समय वह एक साथ कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
वह इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। इसमें वह पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में दिखेंगे।
इसके अलावा वह 'अतरंगी रे' और 'राम सेतु' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।