सीधा डिजिटल रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'? मेकर्स ने की अमेजन प्राइम से चर्चा
कोरोना काल में कई बड़ी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। हालांकि, अब लंबे वक्त के बाद सिनेमाघर खोले जा चुके हैं, लेकिन अब भी दर्शक कोरोना के डर से सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में अब भी कई बड़ी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जा रही हैं। इसी लिस्ट में अब अक्षय कुमार एक और फिल्म 'बेल बॉटम' भी जुड़ती दिख रही है। यह अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकती है।
निर्माताओं और अमेजन प्राइम के बीच चल रही है बातचीत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट क अनुसार, 'बेल बॉटम' के निर्माता जैकी भगनानी और वाशु भगनानी इन दिनों अपनी इस फिल्म की डिजिटल रिलीज के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से बातचीत कर रहे हैं, जो बनती हुई भी दिख रही है। फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच पैसों को लेकर बात चल रही है। इस महीने के अंत तक सब तय हो जाएगा। अगर सब योजना के मुताबिक रहा तो मेकर्स जल्द ही फिल्म की डिजिटल रिलीज का ऐलान कर देंगे।
रिलीज डेट नहीं हुआ फाइनल
फिलहाल 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है। मेकर्स इस पर विचार कर रहे हैं। दरअसल, मार्च या अप्रैल में अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स एक ही महीने में अक्षय की दो फिल्में रिलीज नहीं करना चाहते। इससे पहले अक्टूबर 2020 में फिल्म का पोस्टर जारी किया था जिस पर 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट 2 अप्रैल लिखी थी। लेकिन अब मेकर्स इस पर दोबारा विचार कर रहे हैं।
अक्षय की फिलम का पोस्टर
फरवरी तक पूरी हो जाएगी फिल्म
बता दें कि इससे पहले नवंबर, 2020 में अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी। हालांकि, उनकी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खास सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। अब फैंस को उनकी 'बेल बॉटम' से काफी उम्मीदें हैं। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया जा रहा है, जो मिड फरवरी तक पूरे होने की संभावना है।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
बता दें कि रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 80 के दशक की कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। इसमें अक्षय के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में दिखेंगी।