Page Loader
अक्षय कुमार हर दिन पीते हैं गोमूत्र, बताया यह कारण

अक्षय कुमार हर दिन पीते हैं गोमूत्र, बताया यह कारण

Sep 11, 2020
05:00 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले कुछ वक्त से बेयर ग्रिल्स के एडवेंचर शो 'इन टू द वाइल्ड' के एक विशेष एपिसोड को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ग्रिल्स के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में हिस्सा लिया, इस दौरान 'बेल बॉटम' की उनकी को-एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी उनके साथ थी। इस दौरान अक्षय ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह हर दिन गोमूत्र पीते हैं।

कारण

आयुर्वेदिक कारणों से गोमूत्र पीते हैं अक्षय

इस लाइव सेशन के दौरान हुमा ने अक्षय से कई मजेदार सवाल किए। दरअसल, पिछले दिनों शो के एक प्रोमो में अक्षय को हाथी के मल से बनी चाय पीते देखा गया था। इसी को लेकर अब हुमा ने उनसे पूछा कि उन्होंने यह कैसे किया? इस पर अक्षय ने जवाब दिया कि उन्हें ऐसा करने में कोई परेशानी हुई, क्योंकि आयुर्वेदिक कारणों से वह हर दिन गोमूत्र भी पीते हैं, तो उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी।

ट्विटर पोस्ट

हाथी के मल की चाय पीते दिखे थे अक्षय

जानकारी

ज्यादातर लोग नहीं कर पाते ऐसा- बेयर

बेयर ने हुमा के सवाल पर कहा, "मेरे ज्यादातर मेहमान ऐसा नहीं कर पाते। जब लोग फेमस हो जाते हैं तो वह कंफर्ट जोन से बाहर काम नहीं करते, क्योंकि उन्हें कमजोर दिखने का डर रहता है। लेकिन अक्षय हर चीज के लिए तैयार हैं।"

एपिसोड

इस दिन प्रसारित होगा एपिसोड

काफी समय से अक्षय के फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, डिसकवरी पहले ही बता चुका है कि यह एपिसोड 11 सितंबर को रात 8 बजे डिसकवरी प्लस ऐप पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा 14 सितंबर को यह एपिसोड डिसकवरी चैनल पर रात को 8 बजे दिखाया जाएगा। बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग इसी साल जनवरी में कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व एंड नेशनल पार्क में की गई थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए अक्षय कुमार का लाइव सेशन

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अक्षय

अक्षय के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जबकि पिछले काफी समय से रोहित शेट्टी के निर्देशन बन फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण इसकी रिलीज को रोक दिया गया है। इसके अलावा उन्हें 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' में भी देखा जाएगा।