अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' अब यूट्यूब पर उपलब्ध, फ्री में देखें
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और अनुपम खेर की फिल्म 'बेबी' को 23 जनवरी, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था।
नीरज पांडे ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इसमें अनुपम खेर, तापसी पन्नू और केके मेनन जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था।
अब 'बेबी' यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस फिल्म को आप टी-सीरीज के चैनल पर फ्री में देख सकते हैं। इसकी घोषणा खुद टी-सीरीज ने की है।
घोषणा
डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है फिल्म
टी-सीरीज ने लिखा, 'सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ देश की सेवा करते हैं। पूरी फिल्म अब हमारे यूट्यूब चैनल पर देखें।'
इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा, राणा दग्गुबाती और रशीद नाज जैसे कलाकार भी नजर आए थे। भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
बता दें कि 'बेबी' ने बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Not all heroes wear capes, some serve the nation… 🇮🇳🎥 #Baby
— T-Series (@TSeries) February 19, 2025
Watch Full Movie Now On Our YouTube Channel.https://t.co/jmfjziKyfO#TSeries #BhushanKumar #KrishanKumar @akshaykumar @AnupamPKher #DannyDenzongpa @RanaDaggubati @@taapsee @kaykaymenon02 @neerajkalyan24… pic.twitter.com/FtBVFLUrgV