
'केसरी 2': अक्षय कुमार ने प्रशंसकों से की भावुक अपील, बोले- शुरुआत को बिल्कुल न छोड़ें
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
अक्षय के साथ इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
बीती रात निर्माताओं ने बॉलीवुड हस्तियों के लिए फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां अक्षय ने प्रशंसकों से एक भावुक अपील की।
बयान
अक्षय ने कही ये बात
मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा, "जब आप यह फिल्म देखने आएं तो शुरुआत को बिल्कुल न छोड़ें। यह मेरी सबसे अहम फिल्मों में से एक है। पहले 10 मिनट इस फिल्म का दिल हैं। मुझे यकीन है कि यह कहानी आपके दिल तक पहुंचेगी। जो लोग इस फिल्म को देखने का फैसला करेंगे, उन्हें पता चलेगा कि यह फिल्म सही समय पर आई है।"
फिल्म में अक्षय वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं।
स्क्रीनिंग
कृप्या अपने फोन दूर रखें- अक्षय
इससे पहले दिल्ली में हुई एक स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय ने दर्शकों से एक खास अनुरोध किया था।
उन्होंने कहा था, "मैं आप सभी से विनती करता हूं कि अपने फोन जेब में रखें और फिल्म का हर डायलॉग ध्यान से सुनें। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। अगर आप फिल्म के बीच में इंस्टाग्राम देखते हैं तो यह फिल्म का अपमान होगा। कृप्या अपने फोन दूर रखें।"
बता दें कि करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।