अक्षय और रवीना की जोड़ी 19 साल बाद फिर जमेगी, इस फिल्म में आएंगे नजर
क्या है खबर?
राजीव राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'मोहरा' साल 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी नजर आई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
एक बार फिर अक्षय और रवीना को साथ देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अब एक खुशखबरी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, 19 साल बाद एक बार फिर से अक्षय और रवीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।
फिल्म
'वेलकम 3' में नजर आएंगी अक्षय और रवीना की जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'वेलकम 3' में रवीना और अक्षय दोनों साथ काम करने वाले हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
इस फिल्म का नाम 'वेलकम टू द जंगल' है।
इसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडीस जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
जहां रवीना को पिछली बार 'वन फ्राइडे नाइट' में देखा गया था, वहीं अक्षय आजकल 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में हैं।
यादें
रिलेशनशिप में थे अक्षय और रवीना
एक वक्त ऐसा था जब अक्षय और रवीना के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में छाए रहते थे।
दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और फिर इन्होंने शादी का फैसला लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय और रवीना की सगाई तक हो गई थी, लेकिन अचानक किसी कारण दोनों की राहें जुदा हो गईं।
इसके बाद अक्षय ने ट्विंकल खन्ना और रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली।