Page Loader
अक्षय कुमार की फिल्म का हुआ नामकरण, 'सरफिरा' बन नजर आएंगे अभिनेता
अक्षय कुमार ने फिल्म 'सरफिरा' से साझा किया फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार की फिल्म का हुआ नामकरण, 'सरफिरा' बन नजर आएंगे अभिनेता

लेखन पलक
Feb 13, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं क्योंकि वह हर साल लगभग 5-6 फिल्में करते हैं। अभिनेता के पास इस साल के लिए कई दिलचस्प फिल्में हैं, जिसमें से एक राधिका मदान के साथ भी है। अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में एक इस फिल्म का आखिरकार नामकरण हो गया है। हाल ही में, अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर इसके शीर्षक के साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी साझा किया है।

ऐलान

अक्षय-राधिका की फिल्म का हुआ नामकरण

आज 13 फरवरी को अक्षय ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म का एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ ही अभिनेता ने इस फिल्म के नाम की घोषणा पर कर दी है। अक्षय और राधिका की फिल्म का नाम 'सरफिरा' है। पोस्ट साझा करते हुए शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'इतने बड़े सपने देखो कि वे तुम्हें पागल कहें! 'सरफिरा' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट:

फर्स्ट लुक

फर्स्ट लुक देख फैंस हुए उत्साहित

अक्षय द्वारा जारी किए गए वीडियो में अभिनेता को मुस्कुराते हुए अपनी बांहें खोलकर मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है। इसके बाद वह एक विमान के पास खड़े हुए दिखाई देते हैं। दर्शक फिल्म से अभिनेता की पहली झलक देखकर उत्साहित हो गए हैं। एक ने कमेंट कर लिखा कि वह फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर सकता। अन्य ने तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। बता दें, फिल्म में परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं।

सरफिरा

'सोरारई पोटरू' की रीमेक है फिल्म

अक्षय की 'सरफिरा' साउथ अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा द्वारा किया जाएगा। फिल्म में परेश, राधिका और अक्षय के अलावा सीमा बिस्वास भी हैं। फिल्म सुधा और शालिनी उषादेवी द्वारा लिखी गई है और इसका डायलॉग पूजा तोलानी ने लिखे हैं। अभिनेत्री ज्योतिका के निर्माण में बन रही 'सरफिरा' एयर डेक्कन के संस्थापक रामासामी गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों के लिए चर्चा में अक्षय कुमार

अक्षय इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी है। अली अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक की भूमिका में हैं। इसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम भूमिकाएं निभाएंगी। 'बड़े मियां छोटे मियां' की टक्कर अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' से होने वाली है।