ज्योतिका की 25 साल बाद बॉलीवुड में वापसी, अजय देवगन और माधवन की फिल्म में दिखेंगी
कुछ ही दिन पहले ऐलान हुआ कि आर माधवन और अजय देवगन पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों ने एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाए हैं। फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आईं और अब सुनने में आ रहा है कि इसमें साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका की एंट्री हो गई हैं। खास बात यह है कि वह 25 साल बाद इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी कर रही हैं।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं ज्योतिका
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अजय और माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म की घोषणा होने के बाद निर्माताओं ने अब इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के नाम का ऐलान भी कर दिया है। विकास बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ज्योतिका एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं। ज्योतिका को आखिरी बार 1998 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'डोली सजा के रखना' में देखा गया था। अब 25 साल बाद वह बॉलीवुड में लाैट रही हैं।
साउथ में बोलती है ज्योतिका की तूती
ज्योतिका साउथ के सुपरस्टार सूर्या की पत्नी हैं। उनकी गिनती दक्षिण भारतीय सिनेमा की नामी अभिनेत्रियोंऔर निर्माताओं में होती है। जिस फिल्म 'सूराराई पोटरु' के लिए सूर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, उसी फिल्म को बनाने के लिए ज्योतिका को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। ज्योतिका 4 फिल्मफेयर पुरस्कार, 3 तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार, 2 सिनेमा एक्सप्रेस पुरस्कार, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, इंटरनेशनल तमिल फिल्म अवॉर्ड और 4 दिनाकरन पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है फिल्म
इस फिल्म के फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जल्द ही शूट शुरू होगा। बताया जा रहा है कि जून में इसकी शूटिंग शुरू करने की योजना है। यह फिल्म मुंबई, मसूरी और लंदन में शूट होगी। बता दें कि यह फिल्म गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है। अजय की 'भोला' और 'दृश्यम 2' जैसी पिछली फिल्में भी रीमेक ही थीं और दोनों बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। अब वह फिर रीमेक करने जा रहे हैं।
'वश' की कहानी के बारे में जानिए
'वश' 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में आई थी। इसकी कहानी के केंद्र में एक परिवार है। एक दिन उनके घर में मदद लेने के लिए कोई अनजान शख्स आता है, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें अहसास होता है कि उस शख्स ने उनकी बेटी को अपने वश में कर लिया है। वो जो कहता, लड़की बिना सोचे-समझे तुरंत सब करती। परिवार के लोग बेटी का उस इंसान से कैसे पीछा छुड़ाते हैं, यही इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है।