अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज टली
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आजकल फिल्म 'स्काई फोर्स' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। उनकी यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
आने वाले दिनों में अक्षय कई फिल्मों में मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इन्हीं में एक नाम 'केसरी चैप्टर 2' का है। यह वकील और जज सी शंकरन नायर की बायोपिक है।
अब खबर आ रही है कि निर्माताओं ने 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज टाल दी है।
रिपोर्ट
14 मार्च को रिलीज होने वाली थी फिल्म
'केसरी चैप्टर 2' होली के मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन दर्शकों को अब इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है। यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज होगी।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान करण सिह त्यागी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं।
इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में होंगे।
धड़क 2
'धड़क 2' की भी रिलीज टली
'केसरी चैप्टर 2' के साथ-साथ दर्शकों को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' के लिए भी लंबा इंतजार करना होगा। इसके निर्माता भी करण हैं।
यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।
'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था।