अक्षय कुमार लौटे एकता कपूर और प्रियदर्शन के पास, कॉमेडी से लोटपोट करने को तैयार तिकड़ी
अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था। उनकी यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं अक्षय के अभिनय को भी दर्शकों से हरी झंडी मिली। अब अक्षय की कई फिल्में कतार में हैं और उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। खबर है कि वह एकता कपूर के साथ एक फिल्म करने वाले हैं, जिसके निर्देशन की कमान प्रियदर्शन संभालेंगे।
'सिंघम अगेन' के सेट पर मिले अक्षय और प्रियदर्शन
पिंकविला के मुताबिक, अक्षय और प्रियदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार कई विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों ने साथ मिलकर मजेदार कॉमेडी फिल्में दी हैं। ऐसे में वे अपनी वापसी से दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते। पिछले हफ्ते प्रियदर्शन हैदराबाद में अक्षय से फिल्म 'सिंघम अगेन 3' के सेट पर मिले, जहां निर्देशक ने उन्हें अपनी कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म के बारे में बताया, जिससे अक्षय बेहद प्रभावित हुए और फिल्म के लिए फौरन रजामंदी दे दी।
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि प्रियदर्शन से बातचीत के बाद अक्षय के पास एकता कपूर का फोन आया। वह इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़ी हैं। अक्षय को लगता है कि एकता से जुड़ने के लिए यह एकदम बढ़िया स्क्रिप्ट है। तीनों इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। 2024 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। अक्षय, एकता और प्रियदर्शन ने पिछले कुछ सालों में कई विषयों पर चर्चा की। अब आखिरकार ये तिकड़ी साथ आ गई है।
प्रियदर्शन और एकता के साथ पहले भी काम कर चुके हैं अक्षय
अक्षय और प्रियदर्शन ने अब तक जितनी भी फिल्में साथ कीं, उनकी जोड़ी हिट रही। वे 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया', 'भागम भाग' और 'दे दना दन' जैसी कई सफल फिल्मों के लिए साथ आ चुके हैं। दाेनों की आखिरी हिट फिल्म 'खट्टा मीठा' थी, जो 2010 में आई थी, वहीं 2012 में आई 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में अक्षय और एकता ने साथ काम किया था। हालांकि, उनकी इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली।
अक्षय की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अक्षय अब 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। उनकी 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' ,'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' भी कतार में हैं। इसके अलावा वह साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं। हाल ही में अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' का भी ऐलान हुआ है, जो अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'सिंघम 3' भी अक्षय के पास है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्षय की 'मिशन रानींगज' बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने असफलता का सामना किया हो। करियर की शुरुआत में अक्षय की लगातार 16 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं। खुद उन्होंने यह खुलासा किया था।