
'भूत बंगला' के सेट से लीक हुआ अक्षय कुमार का लुक, यहां देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म में अच्छा प्रदर्शन किया था।
आने वाले समय में अक्षय कई फिल्मों में नजर आएंगे। 'भूत बंगला' भी इन्हीं में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में परेश रावल और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। अब 'भूत बंगला' के सेट से अक्षय का लुक लीक हो गया है।
भूत बंगला
अपने किरदार में नजर आए अक्षय
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें अक्षय, परेश और राजपाल फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं। तीनों कलाकार अपने-अपने किरदार में दिखाई दे रही हैं।
'भूत बंगला' की बात करें तो यह फिल्म 2 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अभिनेत्री तब्बू भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
प्रियदर्शन ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Khiladi #AkshayKumar, #PareshRawal, #RajpalYadav and the whole team spotted shooting for the most awaited #BhoothBangla in the film city today 💥 pic.twitter.com/Pa0TQGQ6zZ
— Shivam (@KhiladiAKFan) March 13, 2025