अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया को मिला बॉलीवुड में ब्रेक, बनीं अगस्त्य नंदा की जोड़ीदार
क्या है खबर?
इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और अब उनकी भांजी यानी बहन की बेटी सिमर भाटिया चर्चा में हैं। दरअसल, वह भी अपने मामा के नक्शे-कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं।
सिमर निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में बतौर लीड हीरोइन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी, जिसके लिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के नाम पर मोहर पहले ही लग गई थी।
फिल्म
अगस्त्य के साथ इश्क फरमाएंगी सिमर
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां एक तरफ अगस्त्य फिल्म 'इक्कीस' से बड़े पर्दे पर पदार्पण कर रहे हैं, वहीं अब सिमर भी इस फिल्म के जरिए दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं।
सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र से सम्मानित हाेने वाले सैनिक अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित इस दिल छू लेने वाली कहानी में सिमर को अगस्त्य के साथ एक रोमांटिक भूमिका में लिया गया है।
दिलचस्पी
हमेशा से अभिनय की शौकीन रही हैं सिमर
एंटरटेनमेंट पोर्टल को फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि सिमर को हमेशा से अभिनय में दिलचस्पी रही है। यह उनके लिए एक सपने की तरह है और अब वह सचमुच फिल्म के सेट पर अपने इस सपने को जीने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
बता दें कि सिमर अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। अलका अब तक अपने भाई अक्षय के साथ कई फिल्में बना चुकी हैं, लेेकिन वो मीडिया के कैमरों से हमेशा दूर रही हैं।
रिपोर्ट
शोहरत के लिए 'शॉर्टकट' नहीं अपनाना चाहतीं सिमर
रिपोर्ट के मुताबिक, सिमर एक बाहरी की तरह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। यही वजह है कि उनकी पहली फिल्म को लेकर पहले कोई हो-हल्ला नहीं हुआ और ना ही उनके बारे में कोई जानता है।
सिमर चाहतीं तो वह अपने मामा अक्षय के जरिए एक बड़ी फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकती थीं, लेकिन वह कामयाबी पाने के लिए आसान रास्ता नहीं अपनाना चाहतीं। सिमर इस फिल्म में अपने ज्यादातर दृश्यों की शूटिंग कर चुकी हैं।
कबं
अगले साल 10 जनवरी को पर्दे पर आएगी 'इक्कीस'
उधर अगस्त्य ने निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय जगत में अपनी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उनकी यह फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
ऐसे में बड़े पर्दे पर आने वाली 'इक्कीस' उनकी भी पहली फिल्म है। वह इसमें अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाते दिखेंगे और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। यह 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।