अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' बनी दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' को 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने 33.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'मिशन रानीगंज' का प्रीमियर 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ और इसे OTT पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि अब 'मिशन रानीगंज' ने नेटफ्लिक्स पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
14 देशों में शीर्ष 10 फिल्मों में ट्रेड कर रही 'मिशन रानीगंज'
सैकनिल्क के मुताबिक, 'मिशन रानीगंज' 4 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इस दौरान अक्षय की फिल्म को 1 करोड़ बार देखा गया है। 'मिशन रानीगंज' 14 देशों में शीर्ष 10 फिल्मों में ट्रेड कर रही है। भारत, ओमान और पाकिस्तान में यह फिल्म पहले स्थान पर है, वहीं 'मिशन रानीगंज' नाइजीरिया में 10वें और मॉरीशस में 6वें स्थान पर ट्रेंड कर रही है।
इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है फिल्म
'मिशन रानीगंज' में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे कलाकार भी हैं। 'मिशन रानीगंज' का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, वहीं दीपक किंगरानी और पूनम गिल ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है। इस फिल्म की कहानी पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज की कोयला खदानों में फंसे मजदूरों को बचाया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। उनकी 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' ,'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' भी कतार में हैं। वह साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं।