Page Loader
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले अक्षय कुमार, उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
योगी आदित्यनाथ से मिले अक्षय कुमार (तस्वीर: ट्विटर/ @CMOfficeUP)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले अक्षय कुमार, उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

Jan 05, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को मुंबई के ताज होटल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 35 मिनट तक उत्तर प्रदेश के बहुप्रतीक्षित फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से एक बयान में यह जानकारी दी गई है। योगी से मुलाकात के दौरान अक्षय ने अपनी फिल्म 'राम सेतु' का जिक्र भी किया और उनसे यह फिल्म देखने का आग्रह किया।

अक्षय

उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी का इंतजार कर रहा है भारतीय सिनेमा- अक्षय

अक्षय ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ब्रेसबी से उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी का इंतजार कर रही है। एक रिपोर्ट का दावा है कि कई बड़े प्रोडक्शन हाउस, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्में सामाजिक जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाती हैं, ऐसे में निर्माताओं को विषयों का चयन करते समय सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को अहमियत देनी चाहिए।