LOADING...
फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम, इकलौता भारतीय सितारा

फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम, इकलौता भारतीय सितारा

Jun 05, 2020
05:06 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाला अभिनेता माना जाता है। वहीं उनकी लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती हैं। बीते वर्ष इसी कारण उन्हें हिट मशीन का तमगा भी दे दिया गया था। उन्होंने इस सफलता को हासिल करने के लिए इंडस्ट्री में 25 साल दिए हैं। अब उनका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की फोर्ब्स लिस्ट में भी शामिल हो गया है।

रैंक

फोर्ब्स की लिस्ट में 52वें स्थान पर पहुंचे अक्षय

हाल ही में फोर्ब्स ने वर्ल्ड हाईएस्ट पेड 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत से अक्षय कुमार ने ही अपने लिए जगह बनाई है। जबकि उनकी कमाई पिछले एक साल में 22 प्रतिशत कम हुई है। बीते वर्ष उनकी कमाई 466 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब यह घटकर 364 करोड़ रुपये ही रह गई है। यही कारण है कि अक्षय इस लिस्ट में 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं।

मात

जेनिफर लॉपेज और एंजलिना जौली जैसे सितारों को दी मात

लिस्ट में सबसे ऊपर काइली जेनर का नाम है। उन्होंने 4,456 करोड़ रुपये की कमाई कर फोर्ब्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। टॉप 10 में काइली के अलावा कान्ये वेस्ट, रोजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, टेलर पैरी, नेमार, होवार्ड स्टर्न, लेब्रॉन जेम्स और ड्वेन जॉनसन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। जबकि अक्षय ने 52वां स्थान हासिल करते हुए जेनिफर लोपेज, एंजलिना जौली, विल स्मिथ, जैकी चैन और रिहाना जैसी मशहूर हॉलीवुड हस्तियों के पछाड़ दिया है।

Advertisement

जानकारी

पिछले साल भी अक्षय ने फोर्ब्स लिस्ट में बनाई थी जगह

अक्षय ने पिछले साल भी हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में अपने लिए जगह बनाई थी। जबकि बीते वर्ष सलमान खान इस लिस्ट से बाहर हो गए थे। वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 2017 के बाद इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए।

Advertisement

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार

अक्षय के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे', 'लक्ष्मी बम' और 'बेल बॉटम' में भी देखा जाएगा। लॉकडाउन के कारण इन सभी फिल्मों पर काम रुका हुआ था। हालांकि, अब महाराष्ट्र ने निर्माता-निर्देशकों को फिर से शूटिंग शुरु करने की इजाजत दे दी है। लेकिन इसके लिए उन्होंने नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

Advertisement