अक्षय कुमार 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा नहीं होंगे, अनीस बज्मी ने किया ऐलान
अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। बीते दिन कार्तिक आर्यन के फिल्म में विद्या बालन की वापसी के ऐलान के साथ ही यह सुर्खियों में आ गई थी। इसके बाद से ही सब जानना चाहते थे कि क्या अक्षय कुमार भी तीसरी किस्त में वापस लौटेंगे? अब बज्मी ने साफ किया है कि अक्षय 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा नहीं है। साथ ही माधुरी दीक्षित के इससे जुड़ने की खबरें हैं।
क्या कहना है बज्मी का?
जूम के साथ बातचीत के दौरान बज्मी ने साफ किया कि अक्षय 'भूल भुलैया 3' में नहीं दिखेंगे और यह सिर्फ कार्तिक और विद्या की फिल्म होने वाली है। उन्होंने कहा, "नहीं, अक्षय 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा नहीं हैं। मैं उनके साथ जल्द कोई काम करना चाहता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से मैं ऐसी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बना पाया हूं, जहां हम साथ में काम कर सके। भविष्य में निश्चित रूप से मैं उनके साथ काम करूंगा।"
विद्या के फिल्म का हिस्सा होने पर कही ये बात
बज्मी से विद्या की वापसी पर कहा, "विद्या मेरी फिल्म थैंक यू में 3 दिन का रोल करने के लिए तैयार हो गई थीं। मैंने उन्हें फोन किया था और वह मान गईं। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैं वो नहीं भूल सकता। यह वहीं से शुरू हुआ और आज मैं यहां हूं, उनके साथ सेट पर जाने के लिए तैयार।" निर्देशक ने बताया कि शूटिंग 10 मार्च से शुरू होगी, लेकिन अभी यह पूरी तरह से तय नहीं है।
माधुरी बन सकती हैं फिल्म का हिस्सा
मिड डे के अनुसार, रूह बाबा बनकर कार्तिक इस बार 2 भूतों से लड़ते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि टीम विद्या के साथ एक और अभिनेत्री को इसका हिस्सा बनाना चाहती थी और अब माधुरी दीक्षित इसमें नजर आ सकती हैं। ऐसे में यह रूह बाबा का सामना भूत का किरदार निभाने वाली माधुरी और विद्या से होगा। अब इन दोनों अभिनेत्रियों को पहली बार पर्दे पर साथ लाना निर्माताओं के लिए शानदार साबित हो सकता है।
2007 में आया था फिल्म का पहला भाग
'भूल भुलैया' का पहला भाग 2007 में आया था, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इस फिल्म में अक्षय, विद्या और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद 2022 में बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म का दूसरा भाग 'भूल भुलैया 2' आया। इसमें कार्तिक, कियारा आडवाणी और तब्बू ने मुख्य किरदार निभाया था। अब कार्तिक और विद्या के साथ तीसरी किस्त का भी ऐलान हो चुका है, जो दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सितारों की ये फिल्में हैं कतार में
अक्षय फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाले हैं तो उनकी झोली में 'वेलकम टू द जंगल' और 'हाउसफुल 5' भी है। टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज होगी। 14 जुलाई को कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' आएगी तो वह 'आशिकी 3' और 'कैप्टन इंडिया' में भी दिखेंगे। उनके पास करण जौहर और कबीर खान की भी फिल्में हैं। उधर विद्या की फिल्म 'दो और दो प्यार' 29 मार्च को आने वाली है।
आने वाले हैं इन फिल्मों के सीक्वल
'भूल भुलैया' के अलावा भी कई फिल्मों के सीक्वल इस साल सिनेमाघरों में आने वाले हैं। इसमें 'हेरा फेरा', 'नो एंट्री', 'देसी बॉयज' और 'वेलकम' का सीक्वल शामिल है। इनके अलावा 'पुष्पा 2' और 'स्त्री 2' भी दर्शकों के बीच आने वाली है।