Page Loader
राधिका और निमरत कौर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे अक्षय, दीं शुभकामनाएं 
अक्षय कुमार ने राधिका-निमरत को दीं शुभकामनाएं

राधिका और निमरत कौर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे अक्षय, दीं शुभकामनाएं 

Oct 26, 2023
05:33 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री राधिका मदान पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। निमरत कौर भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। अब अक्षय कुमार ने फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' देखने के लिए अपने उत्साह को साझा किया है। इसके साथ उन्होंने राधिका और निमरत को शुभकामनाएं भी दी हैं।

पोस्ट

एक और दमदार फिल्म का इंतजार है- अक्षय 

अक्षय ने लिखा, 'मेरी दोनों नायिकाओं को शुभकामनाएं। निमरत और राधिका को 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' के लिए शुभकामनाएं। आप दोनों के साथ काम करने के बाद मुझे पता है कि फिल्म में आपका प्रदर्शन शानदार होगा। एक और दमदार फिल्म का इंतजार है।' निमरत और अक्षय 2016 में आई 'एयरलिफ्ट' में साथ काम कर चुके हैं। राधिका 'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक में अक्षय के साथ नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

अक्षय कुमार ने दीं शुभकामनाएं