'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले इन फिल्मों के सेट पर भी चोटिल हुए अक्षय कुमार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आजकल फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में शूटिंग करते वक्त वह घायल हो गए। बॉडी डबल का इस्तेमाल किए बिना शूट करना उन पर फिर भारी पड़ गया।
वह स्कॉटलैंड में टाइगर श्रॉफ संग फिल्म का एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। इस दौरान उनके घुटने में चोट लग गई, जिसके चलते उनके घुटने में ब्रेसेस (पट्टी) बांधी गई है।
आइए जानें इससे पहले सेट पर कब-कब चोटिल हुए अक्षय।
जानकारी
जारी रहेगी शूटिंग
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को फिलहाल रोक दिया गया है। जब तक अक्षय की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, वह एक्शन सीक्वेंस शूट नहीं करेंगे। इस बीच वह केवल उन दृश्यों की शूटिंग पूरी करेंगे, जिनमें उनके क्लोज अप शॉट्स हैं।
#1
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'
1996 में फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ब्रायन ली ने भी अहम किरदार निभाया था। इसमें अक्षय और अंडरटेकर की फाइट दिखाई गई थी और इस फाइट के दौरान एक सीन था, जिसमें अक्षय को अंडरटेकर को उठा कर फेंकना था।
इसी फाइट के दौरान जब अक्षय ने अंडरटेकर को उठाया तो उनकी गर्दन पर जरूरत से ज्यादा वजन पड़ गया और उनकी गर्दन मुड़ गई। इस स्टंट के दौरान अक्षय की गर्दन टूटते-टूटते बची थी।
#2
'केसरी'
अक्षय जब फिल्म 'केसरी' की शूटिंग कर रहे थे, तब भी वह चोटिल हुए थे। फिल्म का एक एक्शन सीन शूट करते वक्त उनकी पसलियों में काफी चोट आ गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने अक्षय को पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी थी। यहां तक कि उन्हें सेट से घर ले जाने के लिए चॉपर भी मौजूद था, लेकिन अक्षय ने न डॉक्टरों की सलाह मानी और ना ही तुरंत घर के लिए रवाना हुए।
#3
'सिंह इज ब्लिंग'
'सिंह इज ब्लिंग'की शूटिंग के दौरान गाने 'टुंग-टुंग' में अक्षय को फायर रिंग से कूदना था। रिहर्सल के दौरान अक्षय ने कई बार इस स्टंट को बखूबी किया, लेकिन फाइनल टेक के दौरान रिंग से कूदते वक्त उनका पैर गोले में फंस गया और वह गिर गए।
जमीन पर गिरते ही फायर रिंग से उनकी पीठ और पैर पर आग लग गई। हालांकि, सेट पर सुरक्षा के लिए इंतजाम मौजूद थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।
#4
'राउडी राठौर'
अक्षय अपनी लगभग हर फिल्म में किसी न किसी हादसे का शिकार होते हैं, क्योंकि वह अपने एक्शन और स्टंट बिना किसी डुप्लिकेट के खुद करना पसंद करते हैं।
फिल्म 'राउडी राठौर' के एक्शन दृश्य शूट करते वक्त वह अपने कंधे पर चोट लगा बैठे थे।
अक्षय के घायल हो जाने के कारण कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग रुक गई थी। कई दिन परेशान रहे अक्षय ने जर्मनी में अपने कंधे की चोट का इलाज करवाया था।
#5
'सूर्यवंशी'
मुंबई में फिल्म 'सूर्यवंशी' के सेट पर भी अक्षय घायल हो गए थे। एक सीन के दौरान उनकी बांह में खिंचाव आ गया था। इसके बाद फिजियोथैरेपिस्ट ने उनकी बांह में काला टेप बांध दिया था। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थ,, लेकिन उस वक्त भी अपने काम को लेकर हमेशा समर्पित रहे अक्षय नहीं माने।
वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग प्रभावित हो, इसलिए टेप के साथ ही उन्होंने शूट जारी रखा।
#6
'हॉलिडे'
फिल्म 'हॉलिडे' की शूटिंग के दौरान भी अक्षय चोटिल हुए थे। घटना तब हुई, जब अक्षय फिल्म सिटी, मुंबई में एक एक्शन सीन फिल्मा रहे थे।
इस बीच एक ट्रक उनकी तरफ आया, इससे पहले कि अक्षय वहां से हटते कि उनका पैर ट्रक के नीचे आ गया।
इसके बाद उन्हें तुरंत कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है।
इसी तरह अक्षय बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए।
जानकारी
अक्षय की आने वाली दूसरी फिल्में
अक्षय चर्चित इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक 'कैप्सूल गिल' का हिस्सा हैं। वह 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से मराठी फिल्मों में कदम रख रहे हैं। अक्षय 'गोरखा' 'हेरा फेरी 3' और 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।