अक्षय कुमार ने 'ओह माय गॉड' में भगवान बनने से क्यों कर दिया था इनकार?
बीते दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' खूब सुर्खियों में रही। फिल्म में अक्षय, पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आए हैं। यह 2012 की फिल्म 'ओह माय गॉड' (OMG) का सीक्वल है। OMG में अक्षय ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था। एक बाचतीच में उमेश ने बताया है कि पहले अक्षय भगवान की भूमिका करने के लिए तैयार नहीं थे।
अमिताभ की फिल्म फ्लॉप होने से संशय में थे अक्षय
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में उमेश ने बताया कि अक्षय भगवान की भूमिका निभाने के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि उन्हीं दिनों 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भगवान बने थे। अक्षय का कहना था, "यह भगवान हैं। मैं भगवान की भूमिका कैसे निभाऊंगा, बच्चन सर इसे नहीं निभा सके।" हालांकि, जब अक्षय ने 'कांजी विरुद्ध कांजी' नाटक देखा तो इसे करने के लिए मान गए। फिल्म इसी नाटक पर आधारित है।
हर कोई जानता है अक्षय का अनुशासन- उमेश
उमेश ने अक्षय के अनुशासन पर भी बात की। उन्होंने कहा, "वह बहुत जल्दी ढल जाते हैं। उनके अनुशासन की अब हर कोई बात करता है। वह कभी निर्देश नहीं देते कि क्या करना है। मुझे लगता है वह चीजों को बहुत जल्दी अपना लेते हैं। वह फिल्म की स्क्रिप्ट को अच्छे से समझते हैं।" उमेश ने बताया कि वह अक्षय कि 'हेरा फेरी', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी' जैसी फिल्में लिख चुके हैं और उन्हें लंबे समय से जानते हैं।
उमेश ने की 'OMG 2' की तारीफ
'OMG 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि उमेश फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे थे, लेकिन यह बन नहीं पाई। उमेश ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वह एक दूसरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। 'OMG 2' के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी फिल्म है और अमित ने बहुत अच्छी स्क्रिप्ट तैयार की है।
कहां देखें 'OMG' और 'OMG 2'?
2012 में आई 'OMG' में परेश रावल ने एक नास्तिक का किरदार निभाया था, जो भूकंप से तबाह हुए अपनी दुकान के इंश्योरेंस के पैसे लेने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। अमित राय की 'OMG 2' इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सेक्स एजुकेशन की आवश्यकता पर आधारित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।