
एक हिट के लिए तरस रहे अक्षय कुमार, क्या 'केसरी: चैप्टर 2' से खत्म होगी तलाश?
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
उनकी यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अक्षय फिल्म में वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायक की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म से अक्षय के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी काफी उम्मीदें हैं और हो भी ना, अक्षय पिछले कई सालों से एक हिट फिल्म के लिए जो तरस रहे हैं।
पिछली फिल्म
लंबी है फ्लॉप फिल्मों की सूची
अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।
अक्षय को उम्मीद थी कि इससे उनकी हिट की तलाश पूरी हो जाएगी, लेकिन फिल्म ने बजट के मुकाबले खास कमाई नहीं की। यह फिल्म केवल 144 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
इससे पहले आई उनकी फिल्में 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'खेल खेल में', 'मिशन रानीगंज', 'सेल्फी', 'राम सेतू', 'रक्षा बंधन' और 'सरफिरा' भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी।
फिल्म
ये है अक्षय की आखिरी हिट फिल्म
अक्षय की आखिरी हिट फिल्म 'सूर्यवंशी' है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन और रवीना टंडन नजर आए थे। फिल्म के निर्देशन रोहित शेट्टी हैं।
180 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' ने भारत में 195.55 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दुनियाभर में इसने 293 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।