Page Loader
अक्षय कुमार ने 'भूत बंगला' के सेट पर मनाई मकर संक्रांति, परेश रावल संग उड़ाई पतंग
अक्षय कुमार ने यूं मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

अक्षय कुमार ने 'भूत बंगला' के सेट पर मनाई मकर संक्रांति, परेश रावल संग उड़ाई पतंग

Jan 14, 2025
04:35 pm

क्या है खबर?

पिछली बार अक्षय कुमार फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दिए। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब अक्षय हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है। अभिनेता परेश रावल इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इन दिनों दोनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब 'भूत बंगला' के सेट से अक्षय और परेश का एक वीडियो सामने आया है।

वीडियो

पतंग उड़ाते दिखे अक्षय और परेश

सामने आए वीडियो में अक्षय अपने सह-कलाकार परेश के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों फिल्म के सेट पर पतंग उड़ाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपने प्रिय मित्र परेश रावल के साथ 'भूत बंगला' के सेट पर मकर संक्रांति का त्योहार मना रहा हूं। पोंगल, उत्तरायण और बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं।' 'भूत बंगला' को 2 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी नजर आएंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो