
'केसरी: चैप्टर 2': सी शंकरन नायर बन छाए अक्षय कुमार, यहां देखिए पहली झलक
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो एक साल में कई फिल्में करते हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'स्काई फोर्स' में देखा गया था।
अब जल्द ही अक्षय फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
आर माधवन और अनन्या पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं। दोनों की झलक पहले ही सामने आ चुकी है।
अब निर्माताओं ने 'केसरी: चैप्टर 2' अक्षय का लुक जारी कर दिया है।
पोस्टर
करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता
'केसरी: चैप्टर 2' में अक्षय वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
अक्षय ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'एक आदमी... पूरे साम्राज्य के खिलाफ।' करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बता दें कि फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
One man. Against an entire empire.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2025
Introducing C. Sankaran Nair in Kesari - Chapter 2.
In cinemas 18th April, worldwide. pic.twitter.com/faLnr7vuXN