अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का गणतंत्र दिवस पर भी चला जादू, की छप्परफाड़ कमाई
क्या है खबर?
अक्षय कुमार का नाम उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाई है। वह अब तक न जाने कितनी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पिछले काफी समय से अक्षय के सितारे गर्दिश में थे। उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। अब आखिरकार 'स्काई फोर्स' उनके लिए संजीवनी बूटी बनकर आई है, जो उनके डूबते करियर को पटरी पर लाएगी।
आइए जानें फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर कितनी कमाई की।
कारोबार
फिल्म ने 3 दिन में की इतनी कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक 'स्काई फोर्स' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर 27.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 22 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन 27.50 करोड़ रुपये इसकी झोली में गए।
इसी के साथ फिल्म की 3 दिनों की कुल कमाई अब 61.75 करोड़ रुपये हो गई है।
पिछली फिल्में
अक्षय की पिछली 4 फिल्मों से आगे निकली 'स्काई फोर्स'
'स्काई फोर्स' अक्षय के डूबते करियर के लिए बड़ा सहारा साबित होती दिख रही है। उनकी पिछली कई फिल्मों के मुकाबले 'स्काई फोर्स' की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस अच्छी है।
उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने ओपनिंग वीकेंड पर 38.07 करोड़ रुपये कमाए थे। 'खेल खेल में' की पहले वीकेंड की कमाई लगभग 15.05 करोड़ रुपये रही थी।
उधर 'मिशन रानीगंज' का पहले हफ्ते का कारोबार 12.6 करोड़ तो 'सिरफिरा' ने पहले हफ्ते 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
स्टारकास्ट
'स्काई फोर्स' में दिख रहे ये कलाकार
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी 'स्काई फोर्स' में अक्षय के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आए हैं।
इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है।
इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ वीर की भी खूब तारीफ हो रही है, जिन्होंने इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है।
इमरजेंसी
'इमरजेंसी' को मिला छुट्टी का फायदा
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने 2.5 करोड़ रुपये से खाता खोला था। फिल्म ने पहले हफ्ते में 14.3 करोड़ रुपये कमाए। 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 'इमरजेंसी' का कलेक्शन महज 40 लाख रुपये रहा।
9वें दिन फिल्म ने 85 लाख और अब रिलीज के 10वें दिन इसने 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'इमरजेंसी' की 10 दिनों की कुल कमाई 16.70 करोड़ रुपये हो गई है।
इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।