अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' देखने दूसरे दिन उमड़ी दर्शकों की भीड़, दोगुनी हुई कमाई
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघराें में रिलीज हुई और अक्षय को इसका फायदा मिलता भी दिख रहा है।
पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे अक्षय की इस फिल्म में भी हमेशा की तरह उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है।
रिलीज के दूसरे दिन तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं।
कारोबार
दूसरे दिन फिल्म ने भरी ऊंची उड़ान
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने दूसरे दिन 21.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कमाई के इन आंकड़ों में देर रात तक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, इस कारोबार के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 33.75 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और अब दूसरे दिन इसकी कमाई में बढ़िया इजाफा हुआ है। गणतंत्र दिवस पर कमाई तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
फिल्म
'स्काई फोर्स' के कलाकार और कहानी
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी 'स्काई फोर्स' में अक्षय के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आए हैं।
फिल्म का अनुमानित बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बजट के हिसाब से फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।
ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है।
इंतजार
पूरी होगी अक्षय की हिट की तलाश
जिस रफ्तार के साथ फिल्म कमाई कर रही है, उम्मीद है कि बजट के साथ-साथ 'स्काई फोर्स' बड़ी हिट भी हो सकती है। इसी के साथ अक्षय को भी 4 फ्लॉप फिल्म के बाद एक हिट फिल्म मिल सकती है।
उनकी 'मिशन रानीगंज', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' जैसी पिछली 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं।
उधर वीर भी अपनी पहली ही फिल्म से छा गए हैं। उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई है।
प्रदर्शन
2 ही दिन में इन 3 फिल्मों को चटाई धूल
साल 2025 में जनवरी के महीने 'स्काई फोर्स' की रिलीज से पहले 3 फिल्में आई थीं। इसमें कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की 'आजाद' और सोनू सूद की 'फतेह' का नाम भी शामिल है।
'इमरजेंसी' का अब तक का कारोबार 14.7 करोड़ है, 'आजाद' का 7 करोड़ रुपये तो 'फतेह' का 12.86 करोड़ रुपये है, लेकिन 2 दिन में ही 'स्काई फोर्स' ने इन तीनों फिल्म की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया है।