Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'स्काई फोर्स' की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, 17वें दिन रहा ऐसा हाल 
'स्काई फोर्स' की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

बॉक्स ऑफिस: 'स्काई फोर्स' की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, 17वें दिन रहा ऐसा हाल 

Feb 10, 2025
10:00 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म 'स्काई फोर्स' को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच पकड़ मजबूत बनाए हुए है। यह फिल्म पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'स्काई फोर्स' इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। आइए बताते हैं इस फिल्म ने 17वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

कारोबार

160 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 109.80 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का अनुमानित बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। गौरतलब है कि अक्षय पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं और अब आखिरकार 'स्काई फोर्स' उनके लिए संजीवनी बूटी बनकर आई है।

स्काई फोर्स

वीर पहाड़िया की हो रही खूब तारीफ 

'स्काई फोर्स' का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में जितनी अक्षय की तारीफ हुई है, उससे कई ज्यादा वीर पहाड़िया छाए हुए हैं। दरअसल, उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा था कि यह उनकी पहली फिल्म है। निमरत कौर और शरद केलकर भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है।