अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का नया गाना 'धोखा' जारी, मीका सिंह ने लगाए सुर
इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'सरफिरा' और कमल हासन की 'इंडियन 2 'के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। ये दोनों ही फिल्में 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आईं। 'सरफिरा' को बेशक 'इंडियन 2' से बेहतर प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन टिकट खिड़की पर यह फिल्म अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हो रही है। इस बीच अब निर्माताओं 'सरफिरा' का नया गाना 'धोखा' जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं बोल
'धोखा' को मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है, वहीं इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। अक्षय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का नया गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुनिया क्या है धोखा है... लहर से लड़ती नौका है। जीवन में एकमात्र सत्य आपकी लड़ने की भावना है। बाकी सब 'धोखा' है।' सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सरफिरा' ने अब तक 13.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।