
अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का गाना 'छावत' जारी, श्रेया घोषाल ने दी अपनी आवाज
क्या है खबर?
'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद अब अक्षय कुमार फिल्म 'सरफिरा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
इस फिल्म में अक्षय की जोड़ी पहली बार राधिका मदान के साथ बनी है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
'मार उड़ी' और 'खुदाया' के बाद अब निर्माताओं ने 'सरफिरा' का तीसरा गाना 'छावत' जारी कर दिया है, जिसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं।
सरफिरा
12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अक्षय ने गाना साझा करते हुए लिखा, 'वीर और रानी- दो सरफिरे, एक शादी और ढेर सारा प्यारा। 'छावत' के साथ खुशियों का जश्न देखें।'
'सरफिरा' दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
इस फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'सरफिरा' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' से होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Vir and Rani - Two Sarfiras, one wedding and a whole lot of love!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 4, 2024
Watch the joyous celebrations unfold with #Chaawat.
Song Out Now – https://t.co/NasCR7vqZK#Sarfira – landing in cinemas on 12th July 2024 🛬 pic.twitter.com/l5jBXIhG1S