Page Loader
'सरफिरा': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त 
'सरफिरा' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

'सरफिरा': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त 

Jul 16, 2024
11:59 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह शुरुआत से दर्शकों के लिए तरस रही है। 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म की 4 दिनों की कमाई देख यह साफ है कि अक्षय की यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई है। यही वजह है कि अब दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश में निर्माताओं ने एक खास ऑफर की पेशकश की है।

सरफिरा

इस्तेमाल करना होगा ये कोड

दरअसल, 'सरफिरा' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'SARFIRA' कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह ऑफर महज आज (16 जुलाई) के लिए सीमित है। इसके अलावा फिल्म की टिकट के साथ दर्शकों को चाय और 2 समोसे मिलेंगे। यह ऑफर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन को दिखाता है। सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरफिरा' में राधिका मदान और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट