
बॉक्स ऑफिस: 'सरफिरा' की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी, छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अक्षय कुमारा की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन उनकी कई पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद 'सरफिरा' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है।
'सरफिरा' की दैनिक कमाई में शुरुआत से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, छठे दिन फिल्म के कारोबार में मामूली उछाल आया है।
बॉक्स ऑफिस
'सरफिरा' का अब तक का कारोबार जानिएए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सरफिरा' ने अपनी रिलीज के छठे दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.40 करोड़ रुपये हो गया है।
'सरफिरा' में अक्षय की जोड़ी पहली बार राधिका मदान के साथ बनी है। परेश रावल और सीमा बिस्वास भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'सरफिरा' दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
'सरफिरा' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
Dream big with #Sarfira on the BIG screens! 🤩
— Abundantia Entertainment (@Abundantia_Ent) July 17, 2024
Book tickets now!https://t.co/pdlzJ9tN7bhttps://t.co/wyF8UJYZjG@akshaykumar #RadhikkaMadan @SirPareshRawal@realsarathkumar @Sudha_Kongara #Jyotika@Suriya_offl @vikramix @rajsekarpandian @vbfilmwala#CapeOfGoodFilms… pic.twitter.com/uqdFar8fC2