बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए 10वें दिन का कारोबार
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। शुरुआत से यह दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से 'सरफिरा' की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, वीकेंड पर एक बार फिर यह पटरी पर लौट आई है। अब 'सरफिरा' की 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। लाखों में सिमटी इस फिल्म की कमाई एक बार फिर करोड़ों में कारोबार कर रही है।
'सरफिरा' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सरफिरा' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.25 करोड़ रुपये हो गया है। परेश रावल और राधिका मदान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में परेश की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है। सुधा कोंगारा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इसका बजट 100 करोड़ रुपये है।
ऐसी है 'सरफिरा' की कहानी
'सरफिरा' महाराष्ट्र के अंदरूनी गांव में रहने वाला स्कूल मास्टर का बेटा वीर जनार्दन म्हात्रे (अक्षय) की कहानी है, जो कम लागत वाली एयरलाइंस शुरू करने के इरादे से एयरफोर्स की नौकरी से इस्तीफा दे चुका है। उसे 24 बैंक ऋण देने से इनकार कर चुके हैं। वीर अपने दो दोस्तों के साथ एयरलाइंस खोलने को लेकर प्रयासरत है। 'सरफिरा' अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।