बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' की हालत पस्त, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह टिकट खिड़की पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुई है। हर गुजरते दिन के साथ 'खेल खेल में' की कमाई लगातार घटती जा रही है और महज 8 दिन में इस फिल्म का दैनिक कारोबार लाखों में सिमट गया है। आइए जानते हैं आठवें दिन 'खेल खेल में' का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।
आठवें दिन 'खेल खेल में' के खाते में आए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'खेल खेल में' ने अपनी रिलीज के आठवें दिन यानी पहले गुरुवार को 95 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.3 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। अक्षय के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और फरदीन खान जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
लगातार अक्षय हो रहीं अक्षय की फिल्में
'खेल खेल में' से पहले अक्षय की 'सरफिरा' भी फ्लॉप हुई थी। यह सिलसिला 2021 में आई 'बच्चन पांडे' से शुरू हुआ। 'OMG 2' हिट थी, लेकिन इसमें उनका लीड रोल नहीं था। 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'मिशन रानीगंज' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सकी। इसके अलावा अक्षय की 'रक्षा बंधन' ,'राम सेतु' और 'सेल्फी' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ध्वस्त हो गई थी।