अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' ठीक एक सप्ताह पहले यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। हर गुजरते दिन के साथ 'खेल खेल में' की कमाई लगातार घटती जा रही है। आइए जानते हैं सातवें दिन 'खेल खेल में' का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।
सातवें दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'खेल खेल में' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को 1.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.29 करोड़ रुपये हो गया है। 'खेल खेल में' के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'खेल खेल में' अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और फरदीन खान जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'खेल खेल में' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। फिल्म का प्रीमियर सितंबर के मध्य तक हो सकता है। फिलहाल निर्माताओं की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।