अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने
पिछली बार अक्षय कुमार फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दिखाई दिए। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब अक्षय हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है। एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। निर्माताओं ने 'भूत बंगला' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा गया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
'भूत बंगला' को 2 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अक्षय ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार हो रहा है।' फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित बताई जा रही हैं। अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर से साथ आए हैं।