अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर किया 500 करोड़ रुपये की मानहानि का केस, जानिये मामला
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में बिहार के यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। राशिद सिद्दीकी नाम के एक यूट्यूबर ने अपने FF News नाम के यूट्यूब चैनल पर अक्षय को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़ते हुए फर्जी वीडियो पोस्ट किए थे। आरोपी ने अपने वीडियो में दावा किया था कि अक्षय ने सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की कनाडा भागने में मदद की थी।
अक्षय पर लगाए थे इस तरह के गंभीर आरोप
मिड डे के अनुसार, यूट्यूबर ने अपने फर्जी वीडियो में यह दावा भी किया कि अक्षय, सुशांत मामले में गुपचुप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से भी बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा यह भी दावा किया गया कि अक्षय कुमार, सुशांत को सुपरहिट फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' मिलने से भी खुश नहीं थे। अब जैसे ही अक्षय को इस वीडियो की जानकारी मिली उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं की।
एक बार गिरफ्तार हो चुके हैं यूट्यूबर राशिद
इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में शिवसेना के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने भी यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी के खिलाफ मुंबई पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। राशिद के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मानहानि, पब्लिक मिसचीफ और जानबूझकर किसी का अपमान करने का मामला दर्ज किया था। हालांकि, कोर्ट ने राशिद को जमानत दे दी है और यह शर्त रखी है कि वह पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे।
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूट्यूबर ने की फर्जी वीडियो पोस्ट
यूट्यूबर राशिद ने इस फर्जी वीडियो के जरिए सिर्फ चार महीनों में 15 लाख रुपये की कमाई कर ली है। बिहार का रहने वाला यह यूट्यूबर 25 साल का एक युवा सिविल इंजीनियर है। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ ही वक्त में उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या एक लाख से बढ़कर 3.70 लाख के पार हो चुकी है। जांच में पुलिस को पता चला कि राशिद ने सुशांत की मौत की खबरों का इस्तेमाल सिर्फ अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया।
अक्षय की गेम FAU-G को बताया जा चुका है सुशांत का आइडिया
पिछले दिनों जब अक्षय ने अपना ऐक्शन गेम FAU-G (फौजी) लॉन्च किया था, उस समय भी कहा गया था कि यह सुशांत का ही आइडिया था। जिसका बाद में गेम बनाने वाली कंपनी ने ही खंडन किया था। सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों पर निशाना साधा गया है। जिनमें महेश भट्ट और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम खासतौर पर शामिल था। इनके अलावा सुशांत को नेपोटिज्म का भी शिकार बताया गया था।
14 जून को मृत मिले थे सुशांत सिंह राजपूत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत इसी साल 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस से लेकर CBI, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तक जांच कर चुके हैं।