
अक्षय ने 23 की उम्र में पहली बार किया था कैमरे का सामना, साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में कदम रखा था और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
'खिलाड़ी', 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'दिल तो पागल है', 'हेरा फेरी' और 'धड़कन' उनकी हिट फिल्मों में शुमार है।
अब अक्षय ने अपनी एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि वह महज 23 साल की उम्र में पहली बार कैमरे के सामने आए थे।
तस्वीर
पहला अनुभव हमेशा खास होता है- अक्षय
अक्षय ने अपने प्रशंसकों को भी बेशुमार प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है।
उन्होंने लिखा, 'आपका पहला अनुभव हमेशा खास होता है और यह तस्वीर भी ऐसी ही है। 23 साल की उम्र में मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था और इससे पहले कि मैं महसूस कर पाता, यह मेरा पहला प्यार बन गया। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'
अक्षय को पिछली बार फिल्म 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबिह हुई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Your firsts are always special ♥️ And so is this photo, taken when I was 23…my first time in front of the camera and before I could realise, it soon became my first love, all thanks to your love.#ThrowbackThursday pic.twitter.com/NHkfnwdRxv
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 19, 2023