बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने बुधवार को कमाए इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' को 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है, जिन्होंने पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है।
समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिलने के बावजूद यह फिल्म टिकट खिड़की पर पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है, जिसके चलते 'मिशन रानीगंज' की दैनिक कमाई पिछले कुछ दिनों से करोड़ों से लाखों में सिमट गई है।
बॉक्स ऑफिस
बुधवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'मिशन रानीगंज' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें पिछले कुछ दिनों के मुताबिक मामूली बढ़त देखने को मिली है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29.75 करोड़ रुपये हो गया है।
फिलहाल, 'मिशन रानीगंज' की टिकट महज 112 रुपये में मिल रही है, लेकिन इस ऑफर का आनंद उठाने का आज (19 अक्टूबर) आखिरी दिन है।
मिशन रानीगंज
नेटफ्लिक्स पर आएगी 'मिशन रानीगंज'
सिनेमाघरों के बाद 'मिशन रानीगंज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर दिसंबर के अंत तक किया जाएगा।
अक्षय की 'मिशन रानीगंज' पहली फिल्म नहीं है, जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इससे पहले उनकी कई फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी हैं।
उनकी पिछली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' भी 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई है।
इसके अलावा 'एयरलिफ्ट', 'सिंह इज किंग', 'पैडमैन' और 'स्पेशल 26' जैसी अक्षय की कई फिल्में इसी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।