अक्षय कुमार ने 'मिशन रानीगंज' का प्रचार क्यों नहीं किया?
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में हैं।
6 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रियाएं मिल रही है, जिसके चलते 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, अक्षय ने इस फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार नहीं किया।
अब अभिनेता ने फिल्म का प्रमोशन न करने के पीछे की वजह बताई है।
'मिशन रानीगंज' का प्रचार करने के लिए अक्षय दर्शकों से ज्यादा बातचीत कर रहे हैं।
बयान
प्रचार काम नहीं करना- अक्षय
एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में अक्षय ने कहा, "मैंने 'सेल्फी' का बहुत प्रचार किया था, लेकिन यह फिल्म नहीं चली।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं 'मिशन रानीगंज' का प्रचार करूंगा तो लोग इसे हल्के में लेंगे और सोचेंगे कि फिल्म का प्रचार करना मेरा काम है, लेकिन अगर कोई और इसकी सराहना करता है और दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए कहता है तो वह फिर जरूर देखेंगे। मैंने 'OMG 2' का भी प्रचार नहीं किया।"
सेल्फी
'सेल्फी' के बार में जानिए
'सेल्फी' इसी साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 17.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'सेल्फी' में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूदा है।
'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।